Thursday, June 11, 2015

vristut falkathan

||  विस्तृत भविष्यफल  ||
चरित्र
आप एक रहस्यमय व्यक्तित्व के स्वामी हैं। आप अपने आपको जानने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। आप अपने साधारण स्वभाव से पूर्णतः विपरीतव्यवहार करने की क्षमता रखते हैं।आपके अन्दर एक अद्भुत आकर्षण-शक्ति हैऔर इसका प्रयोग आप अच्छे या बुर, दोनों तरह के कामों के लिये कर सकते हैं।आप इसे कैसे करते हैं यह पूर्णतः आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। भाग्यवश आपस्वयं को अच्छा करने के लिये नियंत्रित कर सकते हैं और परिणामस्वरूप आपकी इसआकर्षण शक्ति का दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।आप व्यापक दिलोदिमाग के व्यक्ति हैं। आप दूसरों कीमदद करने के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। आप खुशहाली की महत्ता को समझते हैंऔर उसे प्राप्त करना भी जानते हैं परन्तु आप दूसरों की कीमत पर खुशहाली कभीभी प्राप्त नहीं करते हैं। निश्चय ही आप दूसरों की खुशी को प्राथमिकता देतेहैं।आप एक सहानुभूतिपूर्ण, परिश्रमी, उदार एवं दोस्तानामिजाज व्यक्ति हैं लेकिन आप शीध्र ही क्रोधित हो जाते हैं। जब आप क्रुद्ध होतेहैं तो आप पूर्णतः आत्मनियंत्रण खो देते हैं और ऐसे काम कर बैठते हैंजिसके लिये बाद में आपको पछताना पड़ता है। अतः आपको स्वयं पर बेहतर नियंत्रणरखने का प्रयास करना चाहिये।
सौभाग्य व संतुष्टि
आप साहसी व्यक्ति हैं। आप इतने आवेगपूर्ण हैं किआपके पास भय और चिन्ता के लिये कोई समय नहीं है। इस तरह की समय-समय परहोने वाली घटनाएं आपको अन्तज्र्ञान प्रदान करती हैं। आपका व्यक्तित्व रुचिपूर्णहोने के कारण लोग आपका साथ पसन्द करते हैं। आप एक उत्तम व्यक्तित्व-वाचक वप्राच्य विद्याओं की ओर आकर्षित हैं, जो आपको जीवन को गहराई सेसमझने में सहायता करता है। आपकी यह असाधारण दूरदृष्टि आपको आगेबढ़ने में एवं आपकी सफलता मंे बाधक कारणों को समझने में आपकी सहायताकरती है।
जीवन शैली
आपके जीवन में आपके मित्र प्रेरणा का काम करते हैं।आपको उनके सहयोग एवं उत्साहवर्धन की ज़रूरत है। अतः सफलता प्राप्ति के लियेआपको उन क्षेत्रों में कार्य करना चाहिए, जहाँ पर आपके मित्र आपके प्रगति देखसकें।

No comments:

Post a Comment