Thursday, June 11, 2015

Sadhe sati


||  साढे साती रिपोर्ट  ||
Sade Sati Report
नामhemal shah
जन्म  दिनांक19 : 4 : 1967जन्म  समय16 : 22 : 0
जन्म स्थानVadodara
लिंगपुस्र्षतिथिदशमी
राशिकर्कनक्षत्रआश्लेषा
क्रम संख्यासाढे साती/ पनौतीशनि
राशि
आरंभ  दिनांकअंत दिनांकचरण
1साढे सातीमिथुनजून 11, 1973 जुलाई 23, 1975उदय
2साढे सातीकर्कजुलाई 24, 1975 सितम्बर 06, 1977शिखर
3साढे सातीसिंहसितम्बर 07, 1977 नवम्बर 03, 1979अस्त
4साढे सातीसिंहमार्च 15, 1980 जुलाई 26, 1980अस्त
5छोटी पनौतीतुलाअक्टूबर 06, 1982 दिसम्बर 20, 1984
6छोटी पनौतीतुलाजून 01, 1985 सितम्बर 16, 1985
7छोटी पनौतीकुंभमार्च 06, 1993 अक्टूबर 15, 1993
8छोटी पनौतीकुंभनवम्बर 10, 1993 जून 01, 1995
9छोटी पनौतीकुंभअगस्त 10, 1995 फरवरी 16, 1996
10साढे सातीमिथुनजुलाई 23, 2002 जनवरी 08, 2003उदय
11साढे सातीमिथुनअप्रैल 08, 2003 सितम्बर 05, 2004उदय
12साढे सातीकर्कसितम्बर 06, 2004 जनवरी 13, 2005शिखर
13साढे सातीमिथुनजनवरी 14, 2005 मई 25, 2005उदय
14साढे सातीकर्कमई 26, 2005 अक्टूबर 31, 2006शिखर
15साढे सातीसिंहनवम्बर 01, 2006 जनवरी 10, 2007अस्त
16साढे सातीकर्कजनवरी 11, 2007 जुलाई 15, 2007शिखर
17साढे सातीसिंहजुलाई 16, 2007 सितम्बर 09, 2009अस्त
18छोटी पनौतीतुलानवम्बर 15, 2011 मई 15, 2012
19छोटी पनौतीतुलाअगस्त 04, 2012 नवम्बर 02, 2014
20छोटी पनौतीकुंभअप्रैल 29, 2022 जुलाई 12, 2022
21छोटी पनौतीकुंभजनवरी 18, 2023 मार्च 29, 2025
22साढे सातीमिथुनमई 31, 2032 जुलाई 12, 2034उदय
23साढे सातीकर्कजुलाई 13, 2034 अगस्त 27, 2036शिखर
24साढे सातीसिंहअगस्त 28, 2036 अक्टूबर 22, 2038अस्त
25साढे सातीसिंहअप्रैल 06, 2039 जुलाई 12, 2039अस्त
26छोटी पनौतीतुलाजनवरी 28, 2041 फरवरी 05, 2041
27छोटी पनौतीतुलासितम्बर 26, 2041 दिसम्बर 11, 2043
28छोटी पनौतीतुलाजून 23, 2044 अगस्त 29, 2044
29छोटी पनौतीकुंभफरवरी 25, 2052 मई 14, 2054
30छोटी पनौतीकुंभसितम्बर 02, 2054 फरवरी 05, 2055
31साढे सातीमिथुनजुलाई 11, 2061 फरवरी 13, 2062उदय
32साढे सातीमिथुनमार्च 07, 2062 अगस्त 23, 2063उदय
33साढे सातीकर्कअगस्त 24, 2063 फरवरी 05, 2064शिखर
34साढे सातीमिथुनफरवरी 06, 2064 मई 09, 2064उदय
35साढे सातीकर्कमई 10, 2064 अक्टूबर 12, 2065शिखर
36साढे सातीसिंहअक्टूबर 13, 2065 फरवरी 03, 2066अस्त
37साढे सातीकर्कफरवरी 04, 2066 जुलाई 02, 2066शिखर
38साढे सातीसिंहजुलाई 03, 2066 अगस्त 29, 2068अस्त
39छोटी पनौतीतुलानवम्बर 05, 2070 फरवरी 05, 2073
40छोटी पनौतीतुलामार्च 31, 2073 अक्टूबर 23, 2073
41छोटी पनौतीकुंभअप्रैल 12, 2081 अगस्त 02, 2081
42छोटी पनौतीकुंभजनवरी 07, 2082 मार्च 19, 2084
शनि साढे साती : उदय चरण
यह शनि साढ़े साती का आरम्भिक दौर है। इस दौरान शनि चन्द्र से बारहवें भाव में स्थित होगा। आम तौर पर यह आर्थिक हानि, छुपे हुए शत्रुओं से नुक़सान, नुरुद्देश्य यात्रा, विवाद और निर्धनता को दर्शाता है। इस कालखण्ड में आपको गुप्त शत्रुओं द्वारा पैदा की हुई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सहकर्मियों से संबंध अच्छे नहीं रहेंगे और वे आपके कार्यक्षेत्र में बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। घरेलू मामलों में भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते तनाव और दबाव की स्थिति पैदा होगी। आपको अपने ख़र्चों पर नियन्त्रण करने की आवश्यकता है, अन्यथा आप अधिक बड़े आर्थिक संकट में फँस सकते हैं। इस दौरान लम्बी दूरी की यात्राएँ फलदायी नहीं रहेंगी। शनि का स्वभाव विलम्ब और तनाव पैदा करने का है। हालाँकि अन्ततः आपको परिणाम ज़रूर मिलेगा। इसलिए धैर्य रखें और सही समय की प्रतीक्षा करें। इस दौर को सीखने का समय समझें और कड़ी मेहनत करें, परिस्थितियाँ स्वतः सही होती चली जाएंगी। इस समय व्यवसाय में कोई भी बड़ा ख़तरा या चुनौती न मोल लें।
शनि साढे साती: शिखर  चरण
यह शनि साढ़े साती का चरम है। प्रायः यह दौर सबसे मुश्किल होता है। इस समय चन्द्र पर गोचर करता हुआ शनि स्वास्थ्य-संबंधी समस्या, चरित्र-हनन की कोशिश, रिश्तों में दरार, मानसिक अशान्ति और दुःख की ओर संकेत करता है। इस दौरान आप सफलता पाने में कठिनाई महसूस करेंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा और ख़ुद को बंधा हुआ अनुभव करेंगे। आपकी सेहत और प्रतिरक्षा-तन्त्र पर्याप्त सशक्त नहीं होंगे। क्योंकि पहला भाव स्वास्थ्य को दर्शाता है इसलिए आपको नियमित व्यायाम और अपनी सेहत का ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है, नहीं तो आप संक्रामक रोगों की चपेट में आ सकते हैं। साथ ही आपको मानसिक अवसाद और अज्ञात भय या फ़ोबिया आदि का सामना भी करना पड़ सकता है। संभव है कि इस काल-खण्ड में आपकी सोच, कार्य और निर्णय करने की क्षमता में स्पष्टता का अभाव रहे। संतोषपूर्वक परिस्थितियों को स्वीकार करना और मूलभूत काम ठीक तरह से करना आपको इस संकट की घड़ी से निकाल सकता है।
शनि साढे साती: अस्त  चरण
यह शनि साढ़े साती का अन्तिम चरण है। इस समय शनि चन्द्र से दूसरे भाव में गोचर कर रहा होगा, जो व्यक्तिगत और वित्तीय मोर्चे पर कठिनाइयों को इंगित करता है। साढ़े साती के दो मुश्किल चरणों से गुज़रने के बाद आप कुछ राहत महसूस करने लगेंगे। फिर भी इस दौरान ग़लतफ़हमी आर्थिक दबाव देखा जा सकता है। व्यय में वृद्धि होगी और आपको इसपर लगाम लगाने की अब भी ज़रूरत है। अचानक हुई आर्थिक हानि और चोरी की संभावना को भी इस दौरान नहीं नकारा जा सकता है। आपकी सोच नकारात्मक हो सकती है। आपको उत्साह के साथ परिस्थितियों का सामना करना चाहिए। आपको व्यक्तिगत और पारिवारिक तौर पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो बड़ी परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं। विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई-लिखाई पर थोड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और उन्हें पिछले स्तर पर बने रहने के लिए अधिक परिश्रम की ज़रूरत होगी। परिणाम धीरे-धीरे और प्रायः हमेशा विलम्ब से प्राप्त होंगे। यह काल-खण्ड ख़तरे को भी दर्शाता है, अतः गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी अपेक्षित है। यदि संभव हो तो मांसाहार और मदिरापान से दूर रहकर शनि को प्रसन्न रखें। यदि आप समझदारी से काम लेंगे, तो घरेलू व आर्थिक मामलों में आने वाली परेशानियों को भली-भांति हल करने में सफल रहेंगे।
नोट:उपर्युक्त भविष्यवाणियाँ सामान्य प्रकृति की हैं और आम धारणाओं पर आधारित हैं, जिसके अनुसार साढ़े साती अनिष्टकारक होती है। किन्तु हमारे अनुभव के अनुसार प्रत्येक स्थिति में ऐसा नहीं होता है और हम पाठकों से यह आलेख पढ़ने का अनुरोध करते हैं। सिर्फ़ साढ़े साती के आधार पर कोई भी निष्कर्ष निकालना सही नहीं है और उसके ग़लत होने की काफ़ी संभावना रहती है। साढ़े साती की अवधि अच्छी रहेगी या बुरी, यह तय करने से पहले कुछ अन्य चीज़ों जैसे वर्तमान में चल रही दशा और शनि के स्वभाव आदि के विश्लेषण की भी आवश्यकता होती है। आपको सलाह दी जाती है कि उपर्युक्त फलकथन को गंभीरता से न लें और यदि आपके मन में कुछ शंका है, तो किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श लें।

No comments:

Post a Comment