Thursday, June 11, 2015

prem vivah falkathan

||  आपका प्रेम, स्वास्थ्य और रुचियां  ||
प्रेम आदि
Hemal, आप कभी भी मित्रों को नहीं भूलते। परिणामस्वरूप,आपकी एक बड़ी मित्रमण्डली है, जिसमें से कई विदेशी भाषा बोलने में सक्षमहैं। इसी बड़े मित्रसमूह से आप अपना जीवनसाथी चुनेंगे। आपकी यह पसन्द आपकेपरिचितों को आश्चर्यचकित कर देगी। आप अरामपूर्वक विवाह करेंगे, लेकिन अन्यलोगों की तरह विवाह आपके लिये सब कुछ नहीं होगा। अन्य कई विचलन ऐसे भीहोंगे, जो आपका ध्यान घर से हटाएंगे। यदि आपका जीवनसाथी इस झुकाव को कमकरने का प्रयत्न करेगा, तो यह आपके पारिवारिक जीवन के लिये खतरा साबित हो सकताहै।
स्वास्थ्य
Hemal, आपको स्वास्थ्य के प्रति चिन्तित रहने की कोई आवश्यकतानहीं है, परन्तु इसकी अनदेखी भी नहीं करनी चाहिए। आपको सर्दी एवं गर्मी सेखतरा है, खासकर गर्मी से। दोनों ही आपके लिये ठीक नहीं हैं। आप सूर्य सेबचें, विशेषतः यदि आपको किसी ठण्डेे प्रदेश में भ्रमण करना पड़े। ऐसेकिसी भी कारण से दूर रहें, जिसके कारण आपके शरीर का तापमान बढ़ सकताहो। जीवन के उत्तर काल में आपको एपोप्लेक्सी से बचकर रहना चाहिए। यह आपके लियेअत्यन्त आवश्यक है कि आप समय पर सोएं और देर रात तक न जागें। क्योंकि काम केसमय आप अत्यधिक ऊर्जावान और सदैव गतिशील होते हैं, जिसके कारण आपकी दैनिकऊर्जा का शीघ्र हृास होता है। सिर्फ पर्याप्त निद्रा के द्वारा ही आप अपनी इस ऊर्जाको पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
रुचि
Hemal, आपके कई शौक हैं और आप इन शौकों सेओत-प्रोत हैं। परन्तु अचानक ही आप धैर्य खो देते हैं व उन्हें एक तरफ करदेते हैं । फिर आप कोई नया शौक चुन लेते हैं और उसका भी यही हश्र होताहै। आप जीवन को इसी तरह से जीते जाते हैं। सारांशतः, आपकी अभिरुचियां आपकोपर्याप्त आनन्द देती हैं, साथ ही आपको बहुत कुछ सीखने का मौका भी देती हैं।

No comments:

Post a Comment